अरकू वैली में बना कॉफी म्यूजियम दोस्तों और परिवार के साथ कॉफी पीने की शानदार जगह है और कॉफी के इतिहास को जानने के लिए जीवंत जान पड़ने वाली झांकियों वाला एक इनसाइक्लोपीडिया भी। यह बयान करता है कॉफी के उस सफर को जो इथोपिया से शुरू हो अरब के रास्ते यूरोप व भारत में कर्नाटक के चिकमगलूर , तमिलनाडु के नीलगिरी एवं आंध्र प्रदेश के अरकू वैली समेत दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचा। कॉफी हाउस के लंबे-चौड़े मेनू में आपकी पसंद व जेब के हिसाब से अलग-अलग तरह की कॉफ़ी के विकल्प मौजूद हैं। आप मात्र चालीस रूपए में मज़ेदार फिल्टर कॉफी का स्वाद उठा सकते हैं।
यहाँ पर बने चॉकलेट स्टोर में चॉकलेट्स, कॉफ़ी बीन्स व कॉफ़ी पाउडर की कई वैरायटी मौज़ूद हैं। कॉफ़ी व कॉफ़ी के इतिहास के अलावा यहाँ पर बनजी जम्पिंग, वाटर बलून राइड, कोलंबस राइड, जॉय बुल राइड, शूटिंग आदि जैसे मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध हैं। जहाँ एक ओर आप एथनिक लुक देने वाले ठेली नुमा स्टाल्स पर पानी पूरी, डोसा व पावभाजी का लुत्फ उठा सकते हैं वहीं दूसरी ओर पिज़्ज़ा, बन व कुकीज़ का मज़ा लेने के लिए पिज़्सा कैफ़े का विकल्प भी मौज़ूद है।
-सचिन देव शर्मा