तनु व्यवसाय से एक इंजीनियर हैं और शौक़ से एक लेखिका व कवियत्री। बिजली के तार जोड़ते-जोड़ते उनकी रूचि शब्दों को गूथने में कब लग गयी वह स्वयं भी वर्णित नहीं कर पाती। शायरी और काव्य में रूचि रखने वाली तनु ने कई ऑनलाइन पब्लिकेशंस के लिए लेख लिखे हैं , जिनमे लोकप्रिय ऑनलाइन पोर्टल “मीडियम” पर आप उनके लेख फॉलो कर सकते हैं । इसके इलावा दिल्ली शहर में बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहे यूट्यूब चैनल “द सोशल हाउस” पर भी आप उनकी वीडियोस देख सकते हैं । उनका मानना है की हमारे सफ़र की अस्ल शुरुआत तो जन्म लेते ही शुरू हो गयी थी। इसमें केवल किरदार और अनुभव बदलते रहे , कभी मीठे तो कभी खट्टे , कभी शालीन तो कभी रोमांचक साथ ही , ह्यूमन साइकोलॉजी में रूचि रखने वाली तनु का यह भी मानना है , कि हम सब की ज़िन्दिगियों के तार कहीं न कहीं एक दूसरे से जुड़े हैं , जाने कौनसे सफ़र पर कौन मिल जाए और कौनसा रास्ता आपको आपकी मंज़िल पर पंहुचा दे।